scorecardresearch
 

सुषमा स्वराज की बहन के पास 33 करोड़ की संपत्ति

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बहन वंदना शर्मा के पास 33.06 करोड़ रुपये की संपत्ति है. अपने नामांकन पत्र के साथ दायर हलफनामे में उन्होंने यह ऐलान किया है.

Advertisement
X
Sushma Swaraj
Sushma Swaraj

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बहन वंदना शर्मा के पास 33.06 करोड़ रुपये की संपत्ति है. अपने नामांकन पत्र के साथ दायर हलफनामे में उन्होंने यह ऐलान किया है.

Advertisement

साफिदों सीट से विधानसभा चुनाव में उतर रहीं 49 साल की वंदना ने मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल की है. उन्होंने ऐलान किया है कि उनके पास 31.41 करोड़ रुपए की चल और 1.65 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है जिनमें उनके डॉक्टर पति और दो बच्चों की संपत्ति भी शामिल हैं.

वह नरवाना में एसडी बालिका महाविद्यालय में प्रोफेसर थीं. 25 साल के अध्यापन के बाद उन्होंने 2010 में स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली थी. उनके पति डॉ. मनमोहन शर्मा का निजी क्लीनिक है.

Advertisement
Advertisement