पंजाब और हरियाणा में सतलज-यमुना लिंक चल रहे टकराव में अब इंडियन नेशनल लोकदल भी कूद पड़ी है. हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने ऐलान किया है कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ 23 फरवरी को पंजाब की सीमा पार कर एसवाईएल की खुदाई शुरू कर देंगे. चौटाला ने कहा कि वह हरियाणा के हक का पानी लेकर रहेंगे.
छावनी में तब्दील सीमा
वहीं पंजाब सरकार ने इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हरियाणा-पंजाब की सीमा पर शंभू इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. पंजाब पुलिस ने शंभू इलाके में एक अस्थाई पुलिस लाइन बना दी है. साथ ही पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स की टुकड़ियां भी मांगी है. वहीं अभय चौटला हरियाणा के हक के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं.
'फोटो के लिए ऐलान'
दूसरी तरफ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चौटाला के ऐलान को अकाली दल और आईएनएलडी का फिक्स मैच बताया. अनिल विज ने कहा कि ये सब कुछ फोटो खिंचवाने के लिए किया जा रहा है. वहीं इस मामले पर पंजाब के सिख संगठन भी अब खुलकर सामने आ गए हैं. कई सिख संगठनों ने साफ कर दिया है कि वो इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ताओं को पंजाब में घुसकर एसवाईएल की खुदाई नहीं करने देंगे. बता दें कि एसवाईएल का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और आज इस पर सुनवाई तय है.