scorecardresearch
 

ओम प्रकाश चौटाला की सजा का होगा ऐलान

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के लिए मंगलवार का दिन अहम है. दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत चौटाला और उनके बेटे को सजा सुनाने जा रही है.

Advertisement
X
ओमप्रकाश चौटाला
ओमप्रकाश चौटाला

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के लिए मंगलवार का दिन अहम है. दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत चौटाला और उनके बेटे को सजा सुनाने जा रही है. दोनों 12 साल पुराने एक घोटाले के दोषी करार दिए जा चुके हैं. घोटाले के दोषी चौटाला को क्या सजा होगी, इसका फैसला होने वाला है. दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को सजा सुनाने जा रही है.

Advertisement

इस घोटाले में इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला के अलावा उनके बेटे अजय सिंह चौटाला भी दोषी हैं. कुल मिलाकर 55 अभियुक्तों को अदालत सजा सुनाएगी. इन दोषियों में जो और बड़े अधिकारी शामिल हैं, उनमें प्रमुख हैं- हरियाणा के तत्कालीन प्राथमिक शिक्षा निदेशक संजीव कुमार, मुख्यमंत्री के तत्कालीन ओएसडी विद्याधर और चौटाला के तत्कालीन राजनीतिक सहालकार शेर सिंह बड़शामी. दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में सीबीआई के विशेष जज ने 16 जनवरी को इन सभी लोगों को दोषी करार दिया था. जबकि सोमवार को दोषियों की ओर से सजा पर बहस पूरी हो गई.

क्‍या है पूरा मामला?
दरअसल साल 1999-2000 में हरियाणा के 18 जिलों में 3206 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती की गई थी. आरोप है कि तय मानकों को ताक पर रखकर तब मनचाहे लोगों की भर्ती की गई. सरकार ने भर्ती की जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग से लेकर जिला स्तर पर गठित समितियों को सौंप दी, इन समितियों ने फर्जी साक्षात्कार के आधार पर चयन सूची तैयार कर ली.

Advertisement

सीबीआई ने साल 2004 में मुख्यमंत्री चौटाला समेत 62 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अदालत में हुई गवाहियों से ये साबित हुआ कि जेबीटी भर्ती के लिए उम्मीदवारों से 3 से 5 लाख रुपये तक की रिश्वत ली गई थी.

इस बीच दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती 78 साल के चौटाला ने अपील की है कि उन्हें अपने साथ दो असिस्टेंट रखने की इजाजत दी जाए. अदालत ने इस बारे में जेल सुपरिंटेंडेंट से जानकारी मांगी है. इसके पहले चौटाला ने इलाज के लिए गुड़गांव मेदांता अस्पताल में भेजे जाने की अपील की थी, जिसे विशेष अदालत ने खारिज कर दिया.

तिहाड़ में बंद अजय चौटाला ने भी कोर्ट से अपील की थी कि उन्हें घर का पका खाना मंगाने की इजाजत दी जाए. अजय चौटाला ने कोर्ट से सोने की चेन पहनने की भी इच्छा जाहिर की है. अजय चौटाला उस वक्त भिवानी से सांसद थे और आरोप है कि उनके लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को घोटाले में प्राथमिकता दी गई थी.

Advertisement
Advertisement