scorecardresearch
 

पॉक्सो एक्ट में जमानत पर बाहर आए नाबालिग की हत्या, परिजन बोले- खून का बदला खून होगा

चरखी दादरी में एक 17 साल के नाबालिग लड़के की ईंट-पत्थर से वार कर हत्या कर दी. मृतक किशोर 4 दिन पहले ही बाल सुधार गृह से जमानत पर घर आया था. उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज था. मृतक परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
नाबालिग लड़के की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका
नाबालिग लड़के की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका

हरियाणा के चरखी दादरी से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 17 साल के नाबालिग लड़के की ईंट व तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई. इसके बाद हत्यारे शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग मृतक 4 दिन पहले ही बाल सुधार गृह से जमानत पर घर आया था. उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज था. 

Advertisement

मृतक की पहचान आकाश उर्फ आशु के तौर पर हुई है. वहीं, गुस्साए मृतक के परिजनों ने नामजद लोगों पर हत्या के आरोप लगाते हुए खून के बदले खून की चेतावनी दी है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को चरखी दादरी के वाल्मीकि नगर के समीप झाड़ियों में एक किशोर का शव पड़ा मिला था. सूचना पर डीएसपी विनोद शंकर सहित पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे और मौके पर खून से लथपथ ईंट भी पड़ी मिली थी.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले शव को कब्जे में लेकर दादरी के सिविल अस्पताल में पहुंचाया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में मृतक के परिजनों ने नामजद लोगों के खिलाफ ईंट-पत्थर व तेजधार हथियारों से हत्या करने के आरोप लगाया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सिटी पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका

मृतक आकाश पर पॉस्को एक्ट के तहत एक मामला दर्ज था और हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था. पुलिस दावा कर रही है कि जिस मामले में नाबालिग पर पॉक्सो लगा था, उसी रंजिश के चलते उसकी हत्या की बात सामने आ रही है.  हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement