scorecardresearch
 

गुरुग्राम में जलभराव की समस्या पर रॉबर्ट वाड्रा ने सरकार को दी ये सलाह

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि मैं हर रोज गुरुग्राम से आते-जाते जलजमाव, अंडरपास, जलमग्न सड़कें, टूटी दीवारें और बिजली की समस्या देख रहा हूं. लोग पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान हैं.

Advertisement
X
गुरुग्राम में जलभराव से बुरा हाल (फोटो- पीटीआई)
गुरुग्राम में जलभराव से बुरा हाल (फोटो- पीटीआई)

Advertisement

  • गुरुग्राम में जलभराव से लोग बेहाल
  • आने-जाने में हो रही है भारी दिक्कत

दिल्ली और एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बारिश की वजह से बुरा हाल है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने गुरुग्राम में जलजमाव की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मैं हर रोज गुरुग्राम से आते-जाते जलजमाव, अंडरपास, जलमग्न सड़कें, टूटी दीवारें और बिजली की समस्या देख रहा हूं. लोग पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान हैं. ऐसा लगता है कि इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनेजमेंट की प्लानिंग बेहद खराब थी. मॉनसून और अत्यधिक बारिश को लेकर उनकी कोई प्लानिंग ही नहीं थी.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने दो लड़कियों को सड़क पर पानी में फंसे देखा, जिसके बाद मैंने उन्हें अपने स्कूटर से बाहर निकाला. इसी तरह से एक एंबुलेंस को भी पानी की वजह से सड़क पर फंसे देखा. उसके अंदर मरीज था. सड़क पर हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. ऐसे कई लोगों से मिला जो सड़क पर जलभराव की वजह से अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं. कई ऐसे लोग जो बीमार हैं, वो खराब व्यवस्था की वजह से अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इन सब चीजों के लिए कोई बहाना नहीं हो सकता है. सरकार को बाहर निकलकर देखना चाहिए कि गुरुग्राम में जो समस्याएं हैं उसका समाधान कैसे हो सकता है. यहां रहने वाले निवासी काफी असहाय, गुस्से और शिकायतों से से भरे लग रहे हैं.

Gurugram Rain Updates: गुरुग्राम में बारिश से झुकी 4 मंजिला बिल्डिंग, पुलिस ने कराया खाली

बता दें, बुधवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है. मूसलाधार बारिश की वजह से ज्यादातर इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. जलजमाव से सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम की समस्या भी रही. दिल्ली में एक तरफ जहां बारिश से जाम लगा तो वहीं साकेत इलाके में एक दीवार गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं.

बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था. वहीं, आगामी 4-5 दिनों में बारिश की संभावना जताई है.

JDU में शामिल हुए लालू के समधी चंद्रिका राय, दो विधायकों ने भी बदला पाला

गुरुग्राम के पॉश इलाके सोहना रोड पर भारी बारिश से इतना पानी भर गया था कि सड़कों पर गाड़ियों की जगह नाव चलानी पड़ी. गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर दोनों तरफ पूरी सड़क पानी में डूब गई थी. चंद घंटे की बारिश ने देश के साइबर सिटी को सैलाब सिटी में बदल दिया. सड़कों पर दूर-दूर तक पानी और जाम के सिवा कुछ नजर नहीं आ रहा था.

Advertisement
Advertisement