इंटरनेशनल रेसलर दलीप सिंह राणा 'द ग्रेट खली' रविवार को हरियाणा के पानीपत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने युवाओं को अच्छे काम करने के लिए प्रेरित किया. अपनी जिंदगी के संघर्ष भरे किस्से का जिक्र करते हुए उन्होंने बच्चों को सफलता के टिप्स दिए.
...तो मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारे से कोई फायदा नहीं
खली ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. अच्छे काम करने चाहिए. जिसके मन में राष्ट्र के प्रति सच्ची श्रद्धा और सोच नहीं है, उसे मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारे जाने का भी कोई फायदा नहीं होता है.
युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नशे से दूर रहना चाहिए. अच्छे कार्यों में मन लगाइए. गौरतलब है कि खली रविवार को बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने वाली एक संस्था के कार्यक्रम में पहुंचे थे.
इसका मुझे हमेशा मलाल रहता है
इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए वो भावुक हो गए. उन्होंने बच्चों को बताया कि मैं आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से स्कूल नहीं जा पाया. इसका मुझे हमेशा मलाल रहता है.
बता दें कि WWE के पूर्व रेसलर 'द ग्रेट खली' ऐसे रेसलर हैं, जो WWE में अंडरटेकर, जॉन सीना, केन जैसे कई फाइटर्स को धूल चटा चुके हैं. खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है, मूल रूप से वो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रहने वाले हैं. वे भारत के पहले ऐसे फाइटर हैं, जिन्होंने WWE में ‘वर्ल्ड हैवीवेट’ टाइटल अपने नाम किया था.
(रिपोर्ट- प्रदीप रेढू)