गुरुग्राम के सेक्टर 45 में 6 मार्च को चार युवकों ने एक ज्वैलर के घर पूरी प्लानिंग से डाका डाला था. जहां लुटेरों ने ज्वैलर की पत्नी और उनके 6 साल के पोते को बंधक बनाकर लगभग डेढ़ करोड़ की ज्वैलरी और मोटी रकम लेकर फरार हो गए थे.
गुरुग्राम पुलिस ने इस ब्लाइंड केस में अपनी इंटेलिजेंस की मदद से कार्रवाई करते हुए मात्र 1 हफ्ते में इस वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इन अपराधियों को 8 दिन की रिमांड पर लिया है ताकि इनकी निशानदेही पर लूटे गए सामान की रिकवरी की जा सके.
यह भी पढ़ें- थानेदार को गोली मारकर दो गैंगस्टर्स को छुड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार
यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं आरोपी
एसीपी क्राइम प्रीत पाल सिंह ने इस मामले में बताया कि इस गिरोह के लोग यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं. चोरी करने के बाद ये लोग उत्तरप्रदेश में अपने ही जिले में पहुंच गए थे. जहां गुरुग्राम पुलिस ने गोंडा जिले की पुलिस की मदद से इनकी पहचान कर ली है. इनके सरगना जवाहर पांडे पर यूपी पंजाब और हरियाणा में पहले भी डकैती के कई केस दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मी की आंखों में मिर्च झोंक आरोपी की भागने की कोशिश नाकाम
मजदूर होने का बहाना बनाकर कच्चे मकानों में रहते थे आरोपी
ये अपराधी इतने शातिर थे कि पहले तो इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से अपने एक साथी की इस मकान में नौकर के रूप में एंट्री करवाई और 3 दिन तक रेकी करने के बाद ज्वैलर की पत्नी और उनके 6 साल के मासूम पोते को बंधक बनाकर लगभग डेढ़ करोड़ की डकैती को अंजाम दे डाला.
एसीपी की मानें तो ये लोग मजदूर होने का बहाना बनाकर कच्चे मकानों में रहते थे और वहां अपने टारगेट की रेकी करने के बाद ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. हालांकि जो नौकर बन के ज्वैलर के घर में घुसा था. वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.