scorecardresearch
 

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर में चोरी, मां शबनम ने 2 लोगों पर जताया शक

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के घर से 75 हजार नकद और जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है. युवराज की मां शबनम सिंह ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने अपने घर पर काम करने वाले लोगों पर शक जताया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की रही है.

Advertisement
X
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी मां शबनम सिंह के साथ (IANS Photo)
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी मां शबनम सिंह के साथ (IANS Photo)

पंचकुला के सेक्टर-4 एमडीसी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के घर से 75 हजार रुपये और जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है. युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने घर के नौकर और नौकरानी पर चोरी का शक जताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि  सेक्टर-4 एमडीसी निवासी शबनम सिंह ने शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने पर साफ सफाई के लिए ललिता देवी और खाना बनाने के लिए सलिंदर दास को रखा था.

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर चोरी

वो सितंबर 2023 में गुरुग्राम स्थित अपने घर आईं थी. पांच अक्टूबर 2023 को जब वो वापस पंचकूला वाले मकान पर वापस पहुंचीं तो देखा कि घर कि पहली मंजिल पर उनके कमरे की अलमारी से कुछ गहने और करीब 75 हजार रुपये गायब थे. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर इधर-उधर ढूंढे और पूछताछ की तो कुछ पता नहीं चल पाया. ललिता देवी और सलिंदर दास 2023 में दिवाली के आसपास नौकरी छोड़कर चले गए थे. जिसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि जेवर और नकदी अलमारी की दराज से चाभी निकाल कर उनके नौकर ललिता देवी व सलिंदर दास ले गए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement