सोनीपत के गोहाना बैंक लूट मामले में बैंक अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित संदीप कालरा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
पंजाब नेशनल बैंक में सुरंग के जरिए बैंक के लॉकरों में लूट की गई थी. गोहाना पुलिस ने पीएनबी के मैनेजर, जीएम व एजीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380, 120 बी व 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आपको बता दें कि बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण के ठीक अगले दिन सोनीपत के पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों की सेंध लगी. यह चोरी साधारण तरीके से नहीं बल्कि 125 फुट लंबी सुरंग खोदकर की गई.
बैंक की मुख्य शाखा में सुरंग के जरिए सेंधमारी कर करोड़ों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली गई. सोमवार को बैंक खुलने पर इस चोरी का पता चला.