scorecardresearch
 

बैंक में चोरों का कहर! स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार तोड़ अंदर घुसे, 32 लॉकर से बटोर ले गए ज्वेलरी और सामान!

हरियाणा के अंबाला में चोरों ने दो दिन की छुट्टी के दरम्यान बैंक में बड़ी सेंध लगाई है. चोरों ने बलदेवनगर स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक के लॉकरों को तोड़ा और वहां रखे जेवर समेत अन्य सामान ले गए. अभी नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. चोर पीछे से बैंक की दीवार में छेद कर घुसे थे. उसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार तोड़ी और 32 लॉकर तोड़ कर सामान चुरा लिया.

Advertisement
X
हरियाणा के अंबाला में चोरों ने बैंक में बड़ी सेंध लगाई. चोरी गए जेवर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
हरियाणा के अंबाला में चोरों ने बैंक में बड़ी सेंध लगाई. चोरी गए जेवर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

हरियाणा के अंबाला में चोरों का आतंक देखने को मिला है. यहां चोरों ने एक सहकारी बैंक में सेंध लगाई और दीवार तोड़कर अंदर घुस गए. स्ट्रॉन्ग रूम में 32 बैंक लॉकर को खंगाला और ग्राहकों के जेवर और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए. सोमवार को जब बैंक खुली तब इस घटना के बारे में पता चल सका. पुलिस का कहना है कि चोरों के बारे में पता किया जा रहा है. नुकसान का पूरा अनुमान अभी लगाया जाना बाकी है.

Advertisement

घटना बलदेवनगर स्थित दि अंबाला केंद्रीय सहकारी बैंक की है. पुलिस के मुताबिक, दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार सुबह बैंक कर्मचारियों को घटना की जानकारी हुई. लुटेरे स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार तोड़कर बैंक में घुसे. बलदेवनगर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि बैंक में 180 लॉकर थे, जिनमें से चोर 32 को कटर से तोड़ने में कामयाब रहे. चोर पीछे से बैंक की दीवार में छेदकर घुसे थे. उसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार तोड़ी और वारदात को अंजाम दिया.

'सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही पुलिस'

पुलिस का कहना है कि चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों से वीडियो फुटेज इकट्ठा किए जा रहे हैं. कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. बैंक ग्राहकों ने लॉकर में रखे अपनी ज्वेलरी और अन्य जरूरी सामान के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement

अंबाला

'लोग बोले- बैंक में ही सुरक्षित नहीं सामान'

बताया गया कि जिन 32 लॉकर को तोड़ा गया, उनमें से 24 में जेवर समेत अन्य कीमती सामान था. बैंक मैनेजर भारत भूषण ने बताया कि चोरों ने लॉकर को कटर से काटा है. जल्द यह साफ हो जाएगा कि कितना माल चोरी हुआ है. वहीं, सूचना मिलते ही वो लोग भी बैंक पहुंच गए, जिनके लॉकर से चोरी हुई. लोगों का गुस्सा देखने को मिला. उनका कहना था कि हमने सुरक्षा के लिए अपना कीमती सामान बैंक में रखा था. यहां से भी चोरी हो गया. उन्होंने बैंक से नुकसान की भरपाई करने की मांग की.

अंबाला

'हैमर और कटर से तोड़ी दीवार'

डीएसपी हेड क्वार्टर रमेश कुमार ने कहा, चोर हैमर और कटर से दीवार तोड़कर बैंक में घुसे थे. पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. चोरों का सुराग लगाने के लिए CIA-1, CIA-2 और बलदेव नगर थाना पुलिस के साथ-साथ साइबर क्राइम की टीम जांच में जुटी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. 

अंबाला

 

Live TV

Advertisement
Advertisement