scorecardresearch
 

एक करोड़ की रंगदारी मांगी, हलवाई की दुकान पर फायरिंग… 3 आरोपी गिरफ्तार 

रोहतक के सांपला कस्बे में सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग ने बताया कि आरोपियों का संबंध किसी गैंग से नहीं है. शराब के नशे में लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दहशत फैलाई गई थी. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दो पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे में 7 फरवरी को मशहूर हलवाई सीताराम की दुकान फायरिंग करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से दो आरोपी झज्जर जिले के और एक आरोपी रोहतक जिले का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि इन तीनों आरोपियों का किसी भी गैंग से कोई संबंध नहीं निकला है. 

Advertisement

रोहतक के एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि शराब के नशे में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल इन तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. सीताराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस पर दबाव बना हुआ था कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

यह भी पढ़ें- Haryana: किडनैप के बाद रेप फिर हत्या, पटरियों पर बिखरे मिले छात्रा की लाश के टुकड़े  

राजनीतिक दलों ने इस घटना को मुद्दा बनाना शुरू कर दिया था. गत देर शाम पुलिस को इसमें कामयाबी मिली. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान छारा जिला झज्जर के रहने वाले अमित उर्फ मिता, भापडौदा जिला झज्जर के रहने वाले कपिल उर्फ भोलू और खेड़ी साध जिला रोहतक के रहने वाले नवीन उर्फ भांजा के रूप में हुई है. 

Advertisement

मामा के लाइसेंसी हथियार से की थी फायरिंग 

रोहतक के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया की नवीन सांपला में रहता है और उसके मामा का लाइसेंसी हथियार था. मामा की मौत के बाद नवीन अवैध रूप से हथियार अपने पास रख लिया था. उसी हथियार से इन्होंने सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर रंगदारी मांगी थी. 

उन्होंने बताया कि इन तीनों ने शराब के नशे में यह हरकत की है. इनकी सीताराम से कोई पुरानी रंजिश नहीं है. अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि पर्ची पर लिखे बदमाश और गैंग के नाम से इनका कोई संबंध नहीं है. हालांकि, तीनों में से दो के खिलाफ पहले आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी. घटना में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement