आजतक के हाथ वह सबूत लगा है, जिससे पता चलता है कि हरियाणा और पंजाब सरकार को हिंसा होने की आशंका की सूचना पहले से थी, इसके बावजूद उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिया गया है. राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं. तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. पुलिस और डेरा समर्थकों के बीच हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है. समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है. हालांकि इस बारे में हरियाणा सरकार को पहले ही आगाह कर दिया गया था. यही नहीं आईजीपी लॉ ऐंड ऑर्डर की तरफ से पंजाब पुलिस को लिखे गए लेटर में साफ कहा गया है कि हिंसा हो सकती है और उस रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात भी लेटर में कही गई है. तीन दिन पहले लिखे इस लेटर में आइजीपी ने सुरक्षा कड़ी करने पर जोर देने को कहा था.
यह कहा गया लेटर में
चंडीगढ़ के आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर -1 गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने लेटर में आगाह किया गया कि फरीदकोट में नाम चर्चा घरों में पेट्रोल और डीजल जमा किया जा रहा है. यही नहीं डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों ने घरों की छतों पर नुकीलें हथियार और पत्थरों को जमा करना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में राम रहीम के विरुद्ध फैसला आने पर समर्थक इनका इस्तेमाल सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने में हो सकता है.
पुलिस व्यवस्था मजबूत करने की जरूरत
यही नहीं लेटर में आइजीपी ने और ज्यादा पुलिस प्रशासन की व्यवस्था करने की बात भी कही थी. आईजीपी ने सुरक्षा के लिए और ज्यादा कदम उठाने पर भी जोर दिया था. यही नहीं आईजीपी ने शांति बनाए रखने के लिए समर्थकों को हिरासत में लेने की बात भी कही थी.
नहीं उठाया कोई कदम
हालांकि इसके बावजूद हरियाणा और पंजाब सरकार और वहां के पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. यही वजह है कि कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. राज्य में अशांति फैल गई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब सारी जानकारी थी तो हरियाणा और पंजाब सरकार ने राज्य को क्यों जलने दिया, क्यों माहौल बिगड़ने से नहीं रोका गया.
हमला जारी
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर हिंसा भड़क उठी. इस दौरान आजतक की टीम पर भी जानलेवा हमला किया गया. अब इस मामले में सीबीआई कोर्ट 28 अगस्त को सजा का ऐलान करेगी.डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला कोर्ट ने यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया है. राम रहीम को दोषी करार किए जाने से बौखलाए उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है.राम रहीम के समर्थकों ने आजतक की OB वैन तोड़ दी है. राम रहीम के समर्थक लगातार हंगामा कर रहे हैं, उन्होंने कई जगह आग लगा दी है. उन्हें काबू में रखने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं.