गुड़गांव के नाथूपुर डीएफएफ फेज-3 में मकान मालिक और उसके लड़के ने मिलकर तीन गोरखा लड़कों की बुरी तरीके से पिटाई की है. तीनों लड़के यहां किराए के मकान में रहते थे, मामला शनिवार रात का है.
तीनों लड़कों के साथ मकान मालिक ने अपने दोस्तों के साथ शनिवार की रात करीब 11 बजे मारपीट की. इन झगड़े में तीनों लड़कों को जबरदस्त चोटें आई हैं. गुड़गांव पुलिस इस मामले में कार्रवाई से इनकार कर रही है.
इन तीनों गोरखा लड़कों का नाम अभिषेक राय, सागर राय और देव कुमार सुब्बा है. तीनों लड़के दार्जिलिंग के तीस्ता वैली गॉर्डेन के रहने वाले हैं. घटना के बाद चोटिल तीनों लड़कों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.