scorecardresearch
 

गुड़गांव में तीन गोरखा लड़कों के साथ मारपीट, ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया

गुड़गांव के नाथूपुर डीएफएफ फेज-3 में मकान मालिक और उसके लड़के ने मिलकर तीन गोरखा लड़कों की बुरी तरीके से पिटाई की है. तीनों लड़के यहां किराए के मकान में रहते थे, मामला शनिवार रात का है.

Advertisement
X
Gurgaon, Map
Gurgaon, Map

गुड़गांव के नाथूपुर डीएफएफ फेज-3 में मकान मालिक और उसके लड़के ने मिलकर तीन गोरखा लड़कों की बुरी तरीके से पिटाई की है. तीनों लड़के यहां किराए के मकान में रहते थे, मामला शनिवार रात का है.

Advertisement

तीनों लड़कों के साथ मकान मालिक ने अपने दोस्तों के साथ शनिवार की रात करीब 11 बजे मारपीट की. इन झगड़े में तीनों लड़कों को जबरदस्त चोटें आई हैं. गुड़गांव पुलिस इस मामले में कार्रवाई से इनकार कर रही है.

इन तीनों गोरखा लड़कों का नाम अभिषेक राय, सागर राय और देव कुमार सुब्बा है. तीनों लड़के दार्जिलिंग के तीस्ता वैली गॉर्डेन के रहने वाले हैं. घटना के बाद चोटिल तीनों लड़कों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement