चंडीगढ़ के सेक्टर 8 में एक नाइट क्लब में चार युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया. वहां से निकाले जाने पर उनमें से एक ने अंधाधुंध गोलियां चला दी. इससे एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं. पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी रविवार की रात क्लब पहुंचे. क्लब के कर्मचारियों ने जब उन्हें और शराब देने से इनकार कर दिया , तो उन्होंने उनके साथ बहस की. इसके बाद डांस फ्लोर पर सिगरेट पीनी चाही, लेकिन क्लब के कर्मचारियों ने उन्हें मना कर दिया.
क्लब के लोगों ने आरोपियों से वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने. इसपर बाउंसरों की मदद से उन्हें बाहर निकला गया. इस दौरान आधी रात के बाद करीब दो बजे दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी बीच एक हुड़दंगी ने गुस्से में आकर पिस्तौल से अंधाधुंध नौ गोलियां दागीं . लोगों के घायल होते ही आरोपी वहां से फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद आरोपियों ने कार की चाबी गुम कर दी थी, इसलिए कार तो नहीं ले जा सके, लेकिन उसकी नंबर प्लेट उखाड़ ले गए. चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. वे पंजाब के फिरोजपुर जिले के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ धारा 307 सहित आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.