हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में एनएच8 तीन किलो लंबा जाम लग गया. गुरुग्राम स्थित गुरुग्राम सिगनेचर टावर से रजोकरी तक यह जाम लगा. सैकड़ों वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे. बताया गया कि जाम लगने की शुरूआत दिल्ली की तरफ हुई थी. इसके बाद गुरुग्राम तक वाहनों के पहियों की रफ्तार कम होती चली गई. इसमें बाद जाम लगा और अब दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लगा जाम तीन किमी लंबा हो गया.
देखें वीडियो...
सड़क पर लगी वाहनों की कई लाइन
जाम के कारण आलम यह है कि सड़क पर वाहनों की कई लाइन बन गई. मगर, जाम नहीं खुलने के कारण वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे.