scorecardresearch
 

Gurugram : दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर तीन किमी लंबा जाम, रेंग-रेंगकर चले वाहन

दिल्ली-जयपुर एनएच8 पर लंबा जाम लगने से सैकड़ों वाहनों की लाइन लग गई. दिल्ली से लेकर गुरुग्राम के रजोकरी तक जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी हुई. घंटों तक वाहन रेंगते-रेंगते आगे बढ़ते रहे. वाहनों की कई कतारें एनएच8 पर लग गईं थीं.

Advertisement
X
दिल्ली-जयपुर एनएच 8 पर लगा जाम.
दिल्ली-जयपुर एनएच 8 पर लगा जाम.

हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में एनएच8 तीन किलो लंबा जाम लग गया. गुरुग्राम स्थित गुरुग्राम सिगनेचर टावर से रजोकरी तक यह जाम लगा. सैकड़ों वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे. बताया गया कि जाम लगने की शुरूआत दिल्ली की तरफ हुई थी. इसके बाद गुरुग्राम तक वाहनों के पहियों की रफ्तार कम होती चली गई. इसमें बाद जाम लगा और अब दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लगा जाम तीन किमी लंबा हो गया.

Advertisement

देखें वीडियो...

सड़क पर लगी वाहनों की कई लाइन

जाम के कारण आलम यह है कि सड़क पर वाहनों की कई लाइन बन गई. मगर, जाम नहीं खुलने के कारण वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे.

Advertisement
Advertisement