scorecardresearch
 

सुनपेड हत्याकांड: तीन और आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के सुनपेड गांव में एक दलित परिवार के घर में आग लगाने के मामले में कथित भूमिका को ले कर तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद इस हत्याकांड में गिरफ्तार होने वालों की कुल संख्या सात हो गई जबकि चार आरोपी अब भी फरार हैं.

Advertisement
X
फरीदाबाद में हुआ था सनसनीखेज हत्याकांड
फरीदाबाद में हुआ था सनसनीखेज हत्याकांड

हरियाणा के सुनपेड गांव में एक दलित परिवार के घर में आग लगाने के मामले में कथित भूमिका को ले कर तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद इस हत्याकांड में गिरफ्तार होने वालों की कुल संख्या सात हो गई जबकि चार आरोपी अब भी फरार हैं.

पुलिस आयुक्त सुभाष यादव ने बताया, ‘परिवार की ओर से नामित कुल 11 लोगों में से सात लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. हमें उम्मीद है कि अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.’ यादव ने बताया कि इन तीन आरोपियों को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया है. गांव में अब हालात शांतिपूर्ण हैं.

पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘आगे की जांच जारी है.’ मुख्यमंत्री ने सुनपेड गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. इस अग्निकांड में दो बच्चों की जान चली गई थी और उनके अभिभावक झुलस गए थे.

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीड़ित परिवार के घायल मुखिया जितेन्द्र का हालचाल पूछा और घटनाक्रम की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना को कोई ‘राजनीतिक या जातीय रंग’ नहीं दिया जाना चाहिए.

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक वाई पी सिंघल ने कहा है कि अभी तक की तफ्तीश के अनुसार इस दर्दनाक हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश प्रतीत होती है. हरियाणा सरकार ने पीड़ित परिवार की मांग स्वीकार करते हुए कल मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी थी.

कथित रूप से उंची जाति के कुछ लोगों के हाथों लगाई गई आग में दो बच्चों की मौत हो गई, उनकी मां रेखा घायल हो गई और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. बच्चों के पिता जितेन्द्र भी बच्चों को बचाने में घायल हुए हैं. पीड़ित परिवार ने 11 लोगों को इस मामले में नामजद किया है.

Advertisement
Advertisement