पुरुषों के हक में किसने शुरू किया आंदोलन? पांच गांवों के लोगों को किसने भेजा गांव खाली करने का नोटिस? जानिए हर बड़ी खबर-
1. गुड़गांव: पुरुषों के हक के लिए पैदल मार्च
पुरुषों के हक के लिए कर्नाटक के एक दंपति ने ढाई हजार किलोमीटर पैदल मार्च शुरू किया है. आईपीसी की धारा 498 ए में बलाव की मांग के लिए निकाला मार्च. मांग को लेकर पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
2. हिसार: 5 गांवों को खाली करने का नोटिस
हिसार के 5 गांवों को खाली कराने का नोटिस मिलने के बाद लोग नाराज हैं. 60 साल पहले आवंटित की गई ये जमीन. सभी गांवों के लोगों ने सामूहिक आत्महत्या की धमकी दी है.
3. रोहतक: सड़क हादसे में 2 की मौत
रोहतक में हुए एक सड़क हादसे में दो पुलिसवालों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दो कार पर ट्रक के पलटने से हुई पुलिसवालों की मौत. लोगों ने एक छात्र को बताया.