scorecardresearch
 

अंबाला में परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन, खुद सड़क पर उतरकर की वाहनों की जांच

अंबाला में परिवहन मंत्री अनिल विज ने खुद सड़क पर उतरकर बड़े वाहनों की जांच की और कई डंपरों के दस्तावेज चेक किए. खामियां मिलने पर चालकों को थाने भेजा गया. आरटीओ की लापरवाही पर नाराज विज ने खुद इंचीटेप से वाहनों की ऊंचाई नापी और नशे में मिले चालकों के मेडिकल परीक्षण के आदेश दिए.

Advertisement
X
परिवहन मंत्री अनिल विज. (फाइल फोटो).
परिवहन मंत्री अनिल विज. (फाइल फोटो).

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज का सख्त रुख एक बार फिर देखने को मिला. अंबाला के नारायणगढ़ रोड पर विज ने खुद सड़क पर उतरकर बड़े वाहनों की जांच की. इस दौरान उन्होंने डंपर और भारी वाहनों के दस्तावेजों की पड़ताल की और कई खामियां पाए जाने पर चालकों पर कार्रवाई के आदेश दिए. आरटीओ (RTO) के लापरवाह रवैये पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने आदेश नहीं माने, इसलिए उन्हें खुद सड़कों पर उतरना पड़ा.

Advertisement

खुद इंचीटेप लेकर नापी वाहनों की ऊंचाई

कार्रवाई के दौरान अनिल विज ने खुद इंचीटेप लेकर वाहनों की ऊंचाई नापी, ताकि नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हो सके. उन्होंने निर्देश दिया कि जिन वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं, उनके चालकों को थाने भेजा जाए. विज ने आरटीओ और डीएसपी को भी फटकार लगाते हुए कहा कि आरटीओ उनके आदेशों का पालन नहीं कर रहा है, जिसके कारण उन्हें स्वयं सड़कों पर उतरना पड़ा.

ये भी पढ़ें- 'क्या आपके लिए नियम अलग हैं?', अनिल विज ने FIR दर्ज न करने पर SHO को किया सस्पेंड

नशे में मिले चालकों के मेडिकल के आदेश

जांच के दौरान कुछ वाहन चालक नशे की हालत में पाए गए, जिसके बाद मंत्री विज ने उनके मेडिकल परीक्षण कराने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि नशे में वाहन चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह सड़क सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है. विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisement

आरटीओ की लापरवाही पर मंत्री विज नाराज

परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि जब वे राजस्थान से लौट रहे थे, तब उन्होंने आरटीए (RTA) को नाका लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उनके आदेशों का पालन नहीं हुआ. इससे नाराज होकर उन्होंने खुद सड़कों पर उतरकर वाहनों की जांच की. इस दौरान सभी वाहनों के डॉक्यूमेंट्स की बारीकी से जांच की गई और खामियां मिलने पर चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

सड़क सुरक्षा को लेकर विज का सख्त रुख

अनिल विज ने साफ किया कि सड़क सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उनके इस औचक निरीक्षण से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई वाहन चालक मौके से भागने की कोशिश करते नजर आए.

Live TV

Advertisement
Advertisement