scorecardresearch
 

गुरुग्राम: ऑनलाइन जुआ खेलने और चलाने के जुर्म में दो गिरफ्तार, कई सामान बरामद

गुरुग्राम क्राइम यूनिट पुलिस ने ऑनलाइन जुआ खेलने और चलाने को आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग पंजाब सुपर' नाम की वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करते थे. फिर लोगों से ऑनलाइन (Online) सट्टेबाजी कराई जाती थी. पुलिस ने मौके से लैपटॉप समेत कई समान बरामद किए हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

हरियाणा के गुरुग्राम साइबर सिटी में ऑनलाइन जुआ खेलने और चलाने के आरोप में क्राइम यूनिट सेक्टर-39 की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 लैपटॉप, 4 थर्मल प्रिंटर, 2 लैपटॉप बैटरी, 1 लैपटॉप चार्जर,1 की-बोर्ड, 1 एलसीडी टेलीविजन, 3 मोबाइल फोन, 7 कनेक्टिंग वायर, 3 एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर और 1 सर्वर बरामद किया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार और सतबीर उर्फ संतु के रूप में हुई है. पुलिस टीम ने जब मुकेश की जेब में रखे मोबाइल को चेक किया, तो उसमें सट्टा खेलने के लिए इस्तेमाल की गई कई यूजर आईडी (user id) पाई गई. इस दौरान पुलिस ने सतबीर के फोन जांच की, तो उसमें भी कई लोगों के नाम की अलग-अलग यूजर आईडी मिली. 

फर्जी तरीके से खरीदे गए थे 13 लैपटॉप

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे 'पंजाब सुपर' नाम की वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट (Password Generate) करते थे. फिर लोगों से ऑनलाइन (Online) सट्टेबाजी करवाते थे. पुलिस के मुताबिक, बरामद किए गए सभी 13 लैपटॉप फर्जी तरीके से खरीदे गए हैं. इसका कोई बिल उनके पास नहीं है.

एफआईआर दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई- ACP

Advertisement

इस मामले में एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर -39 की पुलिस टीम को सूचना मिली कि सोहना के पास एल्डको अपार्टमेंट में सर्वर लाइन और सॉफ्टवेयर की मदद से ऑनलाइन जुआ खेला जा रहा था. इसके बाद मौके पर रेड करने के लिए पुलिस टीम को तैयार किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement