scorecardresearch
 

गुरुग्राम में डबल मर्डर के गवाह को धमकाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में डबल मर्डर के गवाह को धमकाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह मामला 2022 में दो सगे भाइयों की हत्या से जुड़ा हुआ है. इस केस के एक मुख्य गवाह ने दिसंबर 2024 में पुलिस को शिकायत दी थी कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं. धमकी देने वालों ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें गवाह को गवाही देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने 2022 के दोहरे हत्याकांड के एक गवाह को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फेसबुक लाइव के जरिए गवाह को धमका रहे थे, ताकि वह अदालत में गवाही न दे सके.

Advertisement

यह मामला 2022 में दो सगे भाइयों की हत्या से जुड़ा हुआ है. इस केस के एक मुख्य गवाह ने दिसंबर 2024 में पुलिस को शिकायत दी थी कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं. धमकी देने वालों ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें गवाह को गवाही देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस ने गुरुवार को फर्रुखनगर से दो आरोपियों संदीप और सुरेंद्र को गिरफ्तार किया. पूछताछ में संदीप ने खुलासा किया कि वह मुख्य आरोपी अजय जैलदार का भतीजा है. अजय जैलदार, जो दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, उसने ही अपने भतीजे को गवाह को धमकाने के लिए कहा था. इसी के तहत संदीप और सुरेंद्र ने फेसबुक लाइव किया और गवाह को धमकी दी थी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या और लोग भी इस साजिश में शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement