scorecardresearch
 

हरियाणा: DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या में 2 और गिरफ्तार, अबतक 11 अरेस्ट

हरियाणा के नूंह जिले के डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले में कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 11 हो गई है. नूंह पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नूंह एसपी का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है. एसआईटी डीएसपी की हत्या की जांच गहनता से कर रही है.

Advertisement
X
डीएसपी सुरेंद्र सिंह ( फाइल फोटो )
डीएसपी सुरेंद्र सिंह ( फाइल फोटो )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेजा गया
  • एसआईटी कर रही मामले की जांच

हरियाणा के नूंह में तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले में 2 और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इन गिरफ्तारी के साथ डीएसपी की हत्या मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों की संख्या 11 हो गई है. पकड़े गए आरोपियों के नाम शौकिन और कल्लू हैं. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है.

Advertisement

अपराध जांच शाखा नूंह के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. मंगलवार को शौकिन उर्फ आंधा पुत्र ईदरीश निवासी रायपुर (धनमतबास) जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही पुलिस ने हत्या मामले में कल्लू उर्फ फजरू पुत्र चाव खां निवासी पचगांव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसे अदालत में पेश किया गया. शौकिन उर्फ आंधा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

एसआईटी कर रही गहनता से जांच

नूंह ज़िले के एसपी वरुण सिंगला ने बताया है कि शहीद डीएसपी पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया गया था. सबसे पहले ईक्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद मुख्य आरोपी डम्फर चालक शब्बीर उर्फ मित्तर निवासी पचगांव को निरीक्षक नरेश कुमार प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव गंगोरा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. एसपी नूंह का कहना है एसआईटी मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Advertisement

इन आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी

सबसे पहले आरोपी ईक्कर को नूंह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. उसके बाद मुख्य आरोपी डम्फर चालक शब्बीर उर्फ मित्तर, जाबिद उर्फ बिल्ला, भुरु उर्फ तौफिक, लंबू उर्फ ईशुफ, असरु उर्फ असरुद्दीन, साबिर उर्फ बैडा, अब्बास, अरशद उर्फ लाला उर्फ लूला पुत्र ईशाक निवासी पचगांव (डम्पर मालिक) जो कि आरोपी सब्बीर उर्फ मित्तर का सगा भाई है को खोरी सोहना (गुरुग्राम) से गिरफ्तार किया था.

 

Advertisement
Advertisement