इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड के दो शूटर को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है. शूटर्स के नाम सौरव और आशीष हैं. दोनों दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं. शूटर्स के कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े होने की आशंका है. दोनों को झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एसटीएफ ने मिलकर जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा है. पुलिस को फिलहाल दो और शूटर्स की तलाश है.
बताते चलें कि नफे सिंह राठी 25 फरवरी को अपनी फॉर्चूनर कार में सवार थे. जब उनकी गाड़ी बराही फाटक के पास पहुंची, तो आई-10 कार में सवार हमलावरों ने पूर्व विधायक पर गोलियां बरसा दीं. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की थी. हमले में नफे सिंह के अलावा उनके सुरक्षाकर्मी जय किशन की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है.
ये भी पढ़ें: अनजान नंबर से 18 फोन कॉल, हथियार की भेजी तस्वीर... नफे सिंह राठी के बेटों को मिल रही धमकी
एक लाख रुपए का इनाम घोषित
दो दिन पहले ही झज्जर पुलिस ने नफे सिंह हत्याकांड में चिह्नित 3 आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. आरोपियों की पहचान आशीष, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल के रूप में की गई थी. पुलिस ने कहा था कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नफे सिंह राठी हत्याकांड… पुलिस ने जारी की 3 आरोपियों की तस्वीर, मिलेगा एक-एक लाख का इनाम
परिवार को मिल रही धमकियां
नफे सिंह राठी के 2 बेटों को कथित तौर पर एक अज्ञात नंबर से 18 बार धमकी भरी कॉल आई थीं. उनसे हत्या के बारे में मीडिया से बात न करने को कहा गया था. यह जानकारी मृतक नेता के भतीजे कपूर सिंह राठी ने दी थी. उन्होंने बताया था कि उनके चाचा के बड़े बेटे भूपिंदर और छोटे बेटे जतिंदर को अज्ञात नंबर से 18 धमकी भरे कॉल आए. झज्जर के एसपी डॉ. अर्पित जैन का दावा है कि धमकी की जांच की जा रही है. धमकी देने वाले की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दो नेता, उनके परिवार के लोग और गैंगस्टर कनेक्शन... जानिए कौन हैं नफे सिंह मर्डर केस के आरोपी
'FIR में 5 अज्ञात आरोपियों का जिक्र'
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर में पूर्व बीजेपी विधायक नरेश कौशिक और अन्य को नामजद किया है. इसमें 5 अज्ञात आरोपियों का भी जिक्र है. मामला 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. नफे सिंह राठी के भतीजे राकेश ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा है कि 5 अज्ञात हमलावर एक कार से पीछा कर रहे थे. ये लोग बाहर आए और बराही रेलवे क्रॉसिंग के पास अंधाधुंध गोलीबारी की.