scorecardresearch
 

कार बैक करते समय घर के सामने फैल गई मिट्टी, फिर हुआ बवाल और पथराव

साइबर सिटी गुरुग्राम में पार्किंग को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. पीड़ित का कहना है कि वो बाजार जाने के लिए अपनी कार निकाल रहा था, जिसे बैक करने के दौरान अचानक कुछ मिट्टी एक पक्ष के घर के सामने फैल गई. इस पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दिया. विरोध करने पर लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

साइबर सिटी गुरुग्राम स्थित छोटी माता मंदिर के पास पार्किंग को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. इससे कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

पीड़ित का कहना है कि वो बाजार जाने के लिए अपनी कार निकाल रहा था, जिसे बैक करने के दौरान अचानक कुछ मिट्टी एक पक्ष के घर के सामने फैल गई. इस पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दिया. विरोध करने पर लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इतना ही नहीं कार पर पथराव भी किया. इस दौरान दो से तीन कारें छतिग्रस्त हो गईं.

पीड़ित का आरोप है कि पत्थर फेंककर उसके परिवार को भी निशाना बनाया गया. इससे काफी चोटें आई हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो को समझाकर मामला शांत करवाया. साथ ही पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया और मामले की जांच कर रही है.

बीते महीने राजधानी दिल्ली में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. मामला दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के संत नगर इलाके का था. घटना 23 जून की थी. यहां दो पड़ोसियों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी.

Advertisement

इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. दरअसल, दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के संत नगर इलाके के रहने वाले दो परिवारों के बीच वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. इस घटना को एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था.

 

Advertisement
Advertisement