
Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा राज्य में इन दिनों पंचायत चुनाव चल रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भी कई इलाकों में मतदान हो रहा है. इसी बीच करनाल के निसिंग ब्लॉक में वोटिंग के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर तलवारें चली गईं.
विवाद में एक महिला और दो बुजुर्ग घायल हुए हैं. उनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है. अब पुलिस के साए में वोटिंग प्रक्रिया चल रही है.
शनिवार यानी आज करनाल के निसिंग ब्लॉक के फतेहगढ़ गांव में सरपंच और पंच पदों के लिए चुनाव वोटिंग हो रही है. सुबह के वक्त वोट डालने के घर से निकले बुजुर्ग पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया.
जैसे ही यह बात बुजुर्ग के परिवार वालों को पता चली तो वे लोग भी हथियार लेकर दूसरे पक्ष से लड़ने के लिए पहुंच गए. इसके बाद दोनों पक्षों में बीच जमकर हथियार चले. विवाद में एक महिला और दो बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गए.
हथियार चलते ही पोलिंग बूथ पर अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस की टीमें हरकत में आईं. टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया.
एक-दूसरे पर लगाए आरोप
एक पक्ष का आरोप है कि वोटिंग को लेकर पहले से ही दूसरा गुट नाराज चल रहा है. हमारे बुजुर्ग वोटिंग के लिए गए तो इन लोगों ने विवाद किया. इन पर तेजधार हथियार से हमला किया. इस तरह की हरकत करके लोगों में डर बिठाया जा रहा है.
पक्ष की ये है अपील
लोगों का कहना है कि बुजुर्ग पर हमला करने वाले लोगों पर खिलाफ एक्शन लिया जाए. साथ ही उन लोगों के बस्ते 400 मीटर की दूरी पर लगाए जाएं, जिन्होंने पोलिंग बूथ के नजदीक अपने स्टाल लगाए हुए हैं.
गांव बना छावनी
घटना के बाद करना SP और DC ने भी गांव का मुआयना किया है. इसके बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कुछ देर के लिए वोटिंग रोकने के बाद अब पुलिस के साए में वोटिंग कराई जा रही है
घायलों को अस्पातल में कराया गया भर्ती
मौके पर मौजूर पुलिस ने कहा कि विवाद में घायल हुए तीन लोगों इलाज के लिए क्लपना चावला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर गांव में अभी शांति है. स्थिति हमारे नियंत्रण है. वोटिंग जारी है. जो भी आरोपियों हैं, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
(रिपोर्ट - कमलदीप)