हरियाणा के फतेहाबाद में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली दो सगी बहनों ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बहनों ने स्कूल के प्रिंसिपल, अध्यापकों और एक लड़के को जिम्मेदार ठहराया है. दोनों की लाशों को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि बुधवार को एक अध्यापिका ने दोनों बहनों से एक टैब पकड़ लिया था. जब टैब की जांच की तो यह टैब प्रिंसिपल को दे दिया गया, जिसके बाद दोनों बहनों को कहा गया था कि वो गुरुवार को अपने माता-पिता को साथ लेकर आएंगे. मंगलवार ढाई बजे दोनों बहने वापस घर आ गई और बुधवार को उन्होंने नहर में छलांग लगा दी. कविता और पूनम का परिवार बेहद गरीब है उनके पिता मजदूरी करते हैं.
दो सगी बहनों ने नहर में कूदकर की खुदकुशी
इस मामले पर सदर थाना के SHO यादविंदर सिंह ने बताया कि IPC की धारा 306 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. दोनों सगी बहनें अपने गांव ढांड के सरकारी स्कूल में पढ़ती थीं. बड़ी बहन की उम्र 19 साल और छोटी की उम्र 17 साल थी. बीते दिन शाम को दोनों चारा लेने के लिए घर से निकली थीं. लेकिन घर नहीं लौटी फिर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो पता चला कि नहर किनारे दोनों बहनों की चप्पल, दरांती व अन्य सामान के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
सुसाइड नोट में दोनों बहनों ने दो लड़कों पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री वायरल करने का आरोप लगाया और साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल, अध्यापकों पर भी आरोप लगाए हैं. 6-7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.