दिल्ली-फरीदाबाद बाईपास पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भेजा गया, जहां सोमवार को उनका पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
हादसा उस समय हुआ जब पांचों युवक कार में सवार होकर फरीदाबाद की भारत कॉलोनी की तरफ आ रहे थे. अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई और बाद में रोड के साइड में एक पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
दरअसल पांचों युवक एक कार में सवार होकर बल्लभगढ़ की तरफ से फरीदाबाद की तरफ आ रहे थे. बाईपास पर सेक्टर 14 और 17 के डिवाइडिंग के पास संतुलन बिगड़ने से कार पहले डिवाइडर से जा टकराई और बाद में पेड़ से हादसे में कार सवार युवकों को अस्पताल लाया गया, जहां भारत कॉलोनी में रहने वाले दो युवकों के अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों को सेक्टर 16 के मेट्रो अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मृतक के भाई की मानें तो उसका भाई अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर घर की तरफ आ रहे थे कि कार डिवाइडर से टकराने के बाद पेट से जा टकराई और उसके भाई एक और दोस्त की मौत हो गई.
हादसे में अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है.