हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव में चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी. एक साल भतीजा बार-बार रो रहा था. चाचा को इस बात से गुस्सा आ गया. उसने भतीजे की हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया. बच्चे की मां ने बेटे की हत्या का शक जताते हुए पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी चाचा को गिरफ्तार किया और बच्चे का शव बरामद किया. मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया की आरोपी का बच्चे की मां से अवैध संबंध भी है.
दरअसल, मामला सोनीपत के सदर थाना का है. जिले के बड़ौता गांव में खेत में एक साल के मासूम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. बिहार के मोतीहारी की रहने वाली सपना ने सदर थाना पुलिस को बताया कि मेरे माता-पिता बचपन में ही गुजर गए थे. इसके बाद वह अपने मामा के पास रहने लगी. सपना ने आगे बताया कि मामा ने उसकी शादी यूपी के दुधायु के राहुल से करा दी. पति राहुल उससे हमेशा मारपीट करता रहता था. उसे राहुल से चार बच्चे पैदा हुए. जिनमें दो लड़की 5 साल की चांदनी, तीन साल की शबनम, दो साल का बेटा कृष्णा और एक साल का बेटा छोटू था.
पति-बच्चों के साथ लुधियाना में रहने लगी: सपना
सपना ने पुलिस को आगे बताया कि छह माह पहले अपने पति राहुल के साथ रहने के लिए लुधियाना (पंजाब) आ गई थी. राहुल मजदूरी करता था. राहुल उसे छोड़कर अपनी भाभी के साथ रहने लग गया. कुछ दिन वह अपने बच्चों के साथ किराए वाले घर में रही फिर और लुधियाना रेलवे स्टेशन पर बच्चों के साथ भीख मांगकर जीवन यापन करने लगी.
करीब दो माह पहले लुधियाना रेलवे स्टेशन पर एक औरत से खाना मांगा. उस औरत ने कहा कि मेरी लड़की का लड़का विक्की निवासी गांव बड़ौता अविवाहित है. वह उससे शादी करवा देगी. सपना अपने चारों बच्चों के साथ बड़ौता आई और विक्की से शादी कर ली. विक्की का छोटा भाई पवन अविवाहित था. सपना ने बताया कि पति विक्की के छोटे भाई पवन से उसके अवैध संबंध हो गए.
धान के खेत में मिला बच्चे का शव
सपना ने बताया कि उसका एक साल बेटा जब भी रोता था तो पवन को गुस्सा आता है. वह धमकी देकर कहता था कि किसी दिन इसे जान से मारकर फेंक देगा. 9 सिंतबर की दोपहर को मैंने बेटे को सास के कमरे में सुला दिया. कुछ देर बाद जाकर देखा तो बेटा कमरे में नहीं था. मुझे पवन पर शक हुआ तो और पुलिस को सूचना दी थी. बड़ौता में मौजूद कालेज के पास धान के खेत से बेटे का शव मिला.
गला दबाकर की गई बच्चे की हत्या: पुलिस
इस मामले में सदर थाना के सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार का कहना है कि पवन ने अपने भतीजे छोटू की गला दबाकर हत्या कर दी, उसे भतीजे का रोना पसंद नहीं था. पवन का बच्चे की मां (भाभी) से अवैध संबंध होने की बात भी सामने आ रही है. बच्चे का शव को पोस्टमार्टम कराया गया है. आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.