फर्जीवाड़े में संलिप्त अपराधियों के हौसले किस कदर बढ़े हुए हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंत्रियों को निशाना बनाने की भी कोशिश हो रही है. एक ऐसा ही मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामने आया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि यह दोनों गृह मंत्रालय का फर्जी अधिकारी बनकर धन उगाही कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए दोनों एक केंद्रीय मंत्री के नाम पर हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह से धन उगाही की कोशिश में जुटे हुए थे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम उपकार सिंह और जगतार सिंह बताया जाता है.
Two people Upkar Singh and Jagtar Singh held by Special Cell of Delhi Police on charges of impersonating as home ministry officials.They were trying to extort money from Haryana Minister Ranjeet Singh in the name of a Union Minister
— ANI (@ANI) December 28, 2019
एप से की थी कॉल