scorecardresearch
 

गर्ल्स कॉलेज के टॉयलेट में निकला जहरीला कोबरा, छात्राओं में दहशत, अफरा-तफरी के बीच स्नेकमैन ने किया रेस्क्यू!

रोहतक जिले के गर्ल्स कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज के टॉयलेट में जहरीला कोबरा सांप दिखाई दिया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से छात्राओं और स्टाफ में दहशत फैल गई और पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्नेकमैन को बुलाया, जिसने सावधानीपूर्वक कोबरा को रेस्क्यू किया.

Advertisement
X
कोबरा का किया रेस्क्यू. (Screengrab)
कोबरा का किया रेस्क्यू. (Screengrab)

रोहतक जिले के सांपला खंड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज के टॉयलेट में एक जहरीला कोबरा सांप देखा गया. जैसे ही यह खबर फैली, छात्राओं और स्टाफ के बीच दहशत का माहौल बन गया. कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई, और सभी लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे.

Advertisement

यहां देखें Video

कॉलेज स्टाफ के एक सदस्य ने जब शौचालय में सांप देखा, तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी. यह खबर पूरे कॉलेज में फैल गई. छात्राएं डर के कारण क्लासरूम से बाहर निकल आईं, और कुछ डर की वजह से कॉलेज से दूर हो गईं. कॉलेज प्रबंधन ने स्थिति को संभालने के लिए तुरंत कदम उठाए और सांप को पकड़ने के लिए स्नेकमैन को बुलाया.

यह भी पढ़ें: Amity University Noida: लेक्चर के दौरान एसी वेंटिलेशन से निकला सांप, वीडियो वायरल

सूचना मिलते ही स्नेकमैन मौके पर पहुंचा और सावधानीपूर्वक कोबरा को रेस्क्यू किया. उसने बताया कि यह एक विषैला कोबरा था, जिसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा. स्नेकमैन की तत्परता से किसी भी अनहोनी से बचा जा सका.

इस घटना के बाद छात्राओं में भय का माहौल बना हुआ है. कई छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से सुरक्षा उपाय बढ़ाने और नियमित रूप से परिसर की सफाई करवाने की मांग की है. कॉलेज प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि परिसर की जांच कराई जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement