हरियाणा के सोनीपत में दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके साथ ही उससे पैसे भी छीन लिए. पिटाई की ये घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना पुरखास अड्डे स्थित पेट्रोल पंप की है. यहां कुछ दबंग पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे. इसी दौरान कर्मचारियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. वहां मौजूद लोगों और अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया.
मारपीट की और रुपये लेकर भाग गए
लोगों की भीड़ आती देख बदमाश फरार हो गए. वहीं, पीड़ित कर्मचारी (पेट्रोल पंप सेल्समेन) ने बताया कि तेल डलवाने आए कुछ युवकों ने गाली-गलौज किया. फिर मारपीट शुरू कर दी. कपड़े भी फाड़ दिए. इसके अलावा जेब में रखे 3 हजार रुपये भी लेकर फरार हो गए.
देखें वीडियो...
मामले में चौकी इंचार्ज ने कही ये बात
मामले में ओल्ड पुलिस चौकी इंचार्ज आशु राव ने बताया कि पेट्रोल पंप पर मारपीट का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी बरामद कर ली गई है. उसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द से जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.