हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी करने वालों की तस्वीरें और वीडियो रिलीज की है. उनकी पहचान करने की अपील पुलिस ने लोगों से की है. वीडियो 13 फरवरी और 14 फरवरी के दौरान का है. जब किसानों ने दिल्ली कूच की कोशिश की थी. इस दौरान पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे थे. दूसरी तरफ से युवा फोर्स के ऊपर पत्थर फेंकते दिख रहे हैं.
पुलिस द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि लोगों की भीड़ पत्थर इकट्ठा करके ला रही है. फिर उन्हें तोड़कर पुलिस के ऊपर फेंक रही है. पुलिस ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि इनकी पहचान करवाने में मदद करें.
14 फरवरी को एक समय शंभू बॉर्डर पर स्थिति बेहद नाजुक
बता दें कि अंबाला के नजदीक स्थित शंभू बॉर्डर पर 14 फरवरी को एक समय स्थिति बेहद नाजुक हो गई थी. प्रदर्शनकारियों ने एक ब्रिज की रेलिंग तोड़ दी. वहां कई घंटों तक टकराव की स्थिति बनी हुई थी. दोनों तरफ से तनाव के बीच कुछ पुलिसकर्मियों, किसानों और पत्रकारों को भी चोटें आईं थी.
हरियाणा पुलिस के 24 जवान जख्मी
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की हिंसा में हरियाणा पुलिस के 24 जवान जख्मी हुए थे. उनमें से एक डीएसपी रैंक का अधिकारी भी शामिल हैं. घायलों में 15 जवान शंभू बॉर्डर पर चोटिल हुए थे, जबकि 9 जवान जींद में चोटिल हुए थे. वहीं, किसान संगठनों ने दावा किया था कि पुलिस की कार्रवाई में 60 किसान जख्मी हुए हैं. उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.