scorecardresearch
 

हरियाणा के इस गांव में लाश को घर में दफनाने के लिए मजबूर ग्रामीण, जानें वजह

हरियाणा के चरखी दादरी के गांव गुडाना में मुस्लिम समाज के लोगों को कब्रिस्तान की जमीन न होने से शव अपने घरों के परिसर में दफनाने पड़ रहे हैं। चकबंदी का मामला हाईकोर्ट में लंबित है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अब वे शव लेकर अधिकारियों के दरवाजे प्रदर्शन करेंगे

Advertisement
X
कब्रिस्तान जगह को लेकर विवाद
कब्रिस्तान जगह को लेकर विवाद

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव गुडाना में मुस्लिम समाज के करीब 50 परिवारों के लिए कब्रिस्तान की कमी एक गंभीर समस्या बन गई है. गांव में चकबंदी का मामला हाईकोर्ट में लंबित होने के कारण ना तो कब्रिस्तान के लिए जमीन उपलब्ध है और ना ही श्मशान घाट की व्यवस्था हो पाई है. इसके चलते पीड़ित परिजनों को अपने घरों के परिसर में ही शव दफनाने पड़ रहे हैं.

Advertisement

गांव के लोग कई बार अधिकारियों और मंत्रियों से कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग कर चुके हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. परेशान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अब यदि परिवार में किसी की मृत्यु होती है, तो वे शव लेकर अधिकारियों के दरवाजे पर प्रदर्शन करेंगे.

घर के आंगन में दफनाने पड़ रहे हैं शव 

मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि घर परिसर में कब्रों के बीच रहना उनके लिए मानसिक तनाव का कारण बन गया है. ग्रामीण कर्मबीर खान, रफीक, अब्दुल रहीम और जितेंद्र पंच ने कहा कि हाल ही में एक बुजुर्ग महिला का शव तीन दिन तक दफनाने के लिए जगह नहीं मिली. आखिरकार उसे घर परिसर में ही दफनाया गया. अब तक प्लॉट में दर्जनभर शव दफनाए जा चुके हैं.

मुस्लिम समाज के लोगों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

Advertisement

गांव के सरपंच रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव में जमीन की चकबंदी नहीं हुई है और यह मामला चार साल से हाईकोर्ट में लंबित है. कोर्ट से सुनवाई की अगली तारीख फरवरी 2025 में है. खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी स्वाति अग्रवाल ने भी कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए फिलहाल कोई स्थाई समाधान नहीं हो सकता. ग्रामीणों का कहना है कि अब कब्रिस्तान और श्मशान घाट की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement