scorecardresearch
 

जुलाना में लगे विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर, स्थानीय लोग बोल- चुनाव जीतने के बाद नहीं आईं नजर

जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं. जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. साथ ही इन पोस्टर के वायरल होने पर अन्य राजनीतिक दल के नेता चुटकी ले रहे हैं. बीजेपी के महामंत्री ने बताया कि जुलाना विधायक के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, ये सच्चाई है कि विनेश फोगाट चुनाव जीतने के बाद दिखाई नहीं दी हैं. अब जनता अपने कामों के लिए दर बदर भटक रहे है.

Advertisement
X
विनेश फोगाट. (फाइल फोटो)
विनेश फोगाट. (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता और जुलाना से विधायक विनेश फोगाट के हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा सत्र में गैरमौजूदगी को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गई हैं. जुलाना में विधायक (विनेश फोगाट) की गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. साथ ही इन पोस्टर के वायरल होने पर अन्य राजनीतिक दल के नेता चुटकी ले रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्टर में लिखा है,लापता विधायक की तलाश. पोस्टर में कहा गया है कि पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन मैडम नजर नहीं आईं. 

आम लोगों का कहना है कि जुलाना से विनेश फोगाट जीतने के बाद नजर ही नहीं आई. लोग अपनी समस्याओं को लेकर भटक रहे है. किसान अपनी धान कि फसल और खाद कि समस्याओ से खुद ही लड़ रहे हैं. विनेश ने चुनाव के समय बड़े-बड़े वायदे किये थे कि आपकी बेटी, आपकी बहु, आपके बीच में ही रहूंगी. लेकिन चुनाव जीतने के बाद सब बाते हवा हवाई दिख रही हैं. विधानसभा सदन में जुलाना कि जनता की समस्याओं कि आवाज उठाने वाली विधायक अपने हल्के से ही लापता है जो दुर्भाग्य है.

चुनावी ड्यूटी में व्यस्त थी विनेश फोगाट

बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है और उनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है. चुनाव में व्यस्त होने के कारण वह विधानसभा सत्र में नहीं जा पाईं.

Advertisement

दर-दर भटक रहे हैं लोग: BJP नेता

बीजेपी के महामंत्री ने बताया कि जुलाना विधायक के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, ये सच्चाई है कि विनेश फोगाट चुनाव जीतने के बाद दिखाई नहीं दी हैं. अब जनता अपने कामों के लिए दर बदर भटक रहे है. लेकिन कांग्रेस का कोई भी नेता समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है.

आपको बता दें कि कुश्ती के दंगल से राजनीति में आईं विनेश फोगाट ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता योगेश बैरागी को छह हजार वोटों से ज्यादा के अंतर से हराया था. चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले, जबकि कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले. इनेलो-बसपा के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर को 10158 वोट मिले थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement