scorecardresearch
 

हरियाणा के रेवाड़ी में रावण की हुई कुटाई का देखें Video, राम-लक्ष्मण ने जमकर चलाए लात-घूंसे

रेवाड़ी में दशहरा कार्यक्रम के दौरान रावण की जमकर कुटाई हुई. राम-लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकारों ने रावण को जमकर धुना. उसकी धुनाई का वीडियो भी सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. रामलीला कमेटी का कहना है यह केवल युद्ध का एक सीन था. इसके बीच सच में लड़ाई नहीं हो रही थी.

Advertisement
X
रेवाड़ी का दशहरा कार्यक्रम
रेवाड़ी का दशहरा कार्यक्रम

विजयदशमी (Vijayadashmi) के मौके पर देश भर में रावण का दहन हुआ. इसके कई सारे वीडियो भी सामने आए हैं. हरियाणा के रेवाड़ी में राज्य का सबसे ऊंचा रावण और मेघनाद का पुलता दहन किया गया. मगर, इससे ज्यादा चर्चित रहा यहां राम-लक्ष्मण के द्वारा रावण की जमकर की गई पिटाई की वीडियो.

Advertisement

दशहरा कार्यक्रम में रावण का रोल प्ले कर रहे कलाकार को राम-लक्ष्मण का रोल प्ले कर रहे कलाकारों ने जमकर पीटा. जमीन पर गिरे रावण को राम-लक्ष्मण ने मिलकर जमकर लात-घूंसे मारे. अब इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो:-

बुधवार को रेवाड़ी शहर के जिला सचिवालय के पीछे हुड्डा मैदान में रावण और मेघनाथ के 60 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया गया. घंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला कमेटी और मक्खन लाल धर्मशाला यूनाइटेड क्लब रामलीला कमेटी ने मिलकर दशहरे के कार्यक्रम का आयोजन किया था. 

शाम चार बजे यहां पर दशहरा शोभायात्रा निकला गई. यह शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची. इसके बाद रावण दहन की तैयारी शुरू की गई. दहन के ऐन पहले भगवान श्री राम और रावण के बीच हुए युद्द का आखिरी सीन का मंचन स्टेज पर शुरू हुआ. 

Advertisement

मेघनाद का 60 फीट ऊंचा पुतला

देखते ही देखते रावण का रोल निभा रहे कलाकार को राम-लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकारों ने जमकर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान श्री राम की सेना ने भी रावण पर अपने हाथ साफ किए. रावण आगे-आगे भागता दिखा और उसके पीछे राम-लक्ष्मण ने दौड़ लगाते नजर आए.

राम ने रावण को धक्का से देकर जमीन पर गिराया और लात-घूंसे बरसाए. इस दौरान वहां खड़ी भीड़ 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुई ठहाके लगाती दिखी. अब इस रामलीला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें राम-लक्ष्मण मिलकर रावन की अच्छी तरह से कुटाई कर रहे हैं. 

वो केवल सीन था, सच की लड़ाई नहीं थी

रावण की पिटाई को लेकर यूनाइटेड क्लब के संरक्षक ने कहा, "यहां मारपीट या लड़ाई जैसा कुछ नहीं हुआ था. रावण की रोल प्ले कर रहा कलाकार लक्ष्मण का धक्का लगने से मंच से नीचे गिर गया था. उस दौरान युद्द का आखिरी सीन चल रहा था. कलाकार को चोट नहीं आई है और न ही लड़ाई जैसी कोई बात है."

रोहतक में तैयार हुआ था पुतला

रावण और मेघनाथ का 60 फीट ऊंचा पुतला रोहतर में तैयार कराया गया था. रेवाड़ी के हुड्डा मैदान में दोनों का दहन किया गया. इसके अलावा शहरभर में हर गली-मुहल्ले में रावण के पुतले का दहन किया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement