हरियाणा के झज्जर में ग्राम सभा की बैठक के दौरान एक महिला सरपंच ने सबके सामने पंच को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि गांव बाबरा में विकास कार्यों को लेकर बैठक बुलाई गई थी. जिसमें जमकर हंगामा हुआ. सरपंच साधना देवी व ग्राम पंचायत मेंबर वेदपाल के बीच विकास कार्यों के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद विवाद बढ़ गया.
पीड़िता पंच वेदपाल का कहना है कि ग्राम सभा की बैठक चल रही थी. उस दौरान उन पर गलत प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया गया. सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत मेंबरों को न तो कोई एजेंडा बताया गया और न ही विकास कार्यों के बारे में कोई जानकारी दी गई. जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर महिला सरपंच साधना देवी ने सबके सामने मुझे थप्पड़ मार दिया.
सरपंच के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई
इस मामले की शिकायत पंच वेदपाल थाने में की. साथ ही वेदपाल ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा सरपंच के खिलाफ कोई एक्शान नहीं लिया जाएगा तो वह आत्महत्या कर लेगा. ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा के एक बड़े नेता का सिर पर हाथ होने के कारण लगातार सरपंच पति द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जाता है.
डीएसपी ने कार्रवाई का पूरा भरोसा दिलाया
इस मामले में डीएसपी श्मशेर सिंह ने बताया कि सदर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. जब आरोपी महिला सरपंच का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका व उनके पति का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ मिला. बार-बार प्रयास के बावजूद उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका है. दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.