scorecardresearch
 

नूंह हिंसा पर मुख्यमंत्री खट्टर ने ऐसा क्या कहा कि बंगाल की CM ममता ने कर दी तारीफ, लेकिन...

नूंह हिंसा पर हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा कि पुलिस या सेना कोई भी हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता. इस पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उनकी तारीफ की है. ममता ने कहा कि हां, ये सच है कि यह हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं की जा सकती. लेकिन सरकार को जाति और धर्म के आधार पर लोगों को भड़काना नहीं चाहिए

Advertisement
X
ममता बनर्जी ने सीएम खट्टर के बयान की तारीफ की है
ममता बनर्जी ने सीएम खट्टर के बयान की तारीफ की है

मेवात-नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जो बयान दिया है, उस बयान की तारीफ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने की है. दरअसल, खट्टर ने कहा था कि हरियाणा की आबादी 2.7 करोड़ है. हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती. हमने अर्धसैनिक बल की 4 अतिरिक्त कंपनियां मांगी हैं. लेकिन पुलिस या सेना कोई भी हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता. सीएम खट्टर के इस बयान पर ममता ने कहा कि मैं उनके बयान की सराहना करूंगी. हां, ये सच है कि यह हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं की जा सकती. लेकिन सरकार को जाति और धर्म के आधार पर लोगों को भड़काना नहीं चाहिए.

Advertisement

ममता ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बंगाल में कोई छोटी सी बात होती है, तो आप कई टीमें भेज देते हैं. लेकिन जब आपके राज्य में कुछ होता है तो कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं. लेकिन ये भी सच है कि वे यहां (बंगाल में) ED और CBI भेजेंगे, लेकिन वहां (हरियाण में) कोई एजेंसी नहीं भेजेंगे. 

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर और हरियाणा जल रहा है. आप दंगे भड़का रहे हैं. हमने दंगा भड़काने की बात नहीं कही है. ममता ने कहा कि इन लोगों ने चुनाव से पहले दंगा कराना शुरू कर दिया है. लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे. वे जबरदस्ती और बुलडोजर से ऐसा कर रहे हैं.

दंगाइयों से की जाएगी वसूली

Advertisement


खट्टर ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा. नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी.

 

सीएम खट्टर बोले- हम हर किसी की रक्षा नहीं कर सकते 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा में 6 लोग मारे गए हैं. पिछले 2 दिनों में भीड़ ने कई कारों और दुकानों को आग लगा दी हैं. उन्होंने लोगों से राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये भी सच है कि हम हर किसी की रक्षा नहीं कर सकते. कोई भी पुलिस या सेना भी इसकी गारंटी नहीं दे सकता. सीएम खट्टर ने कहा कि हमने एक अधिनियम पारित किया है, जिसमें यह प्रावधान है कि सरकार सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है, लेकिन जहां तक ​​निजी संपत्ति का सवाल है, जिन लोगों को इससे जो नुकसान हुआ है, हम उसकी भरपाई करने के लिए उत्तरदायी हैं. इसलिए, हम सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए प्रावधान करेंगे और निजी संपत्ति के लिए हम कहेंगे कि मुआवजा उन लोगों से लिया जाएगा, जो इसके लिए उत्तरदायी हैं.

Advertisement

हिंसा में अबतक 6 लोगों की मौत, कई जगहों पर इंटरनेट बंद


बता दें कि 31 जुलाई को नूंह के मेवात में एक धार्मिक यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच टकराव हुआ था. इस हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 2 होमगार्ड्स और 4 आम नागरिक शामिल हैं. इनके अलावा 20 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. दंगों को लेकर अब तक पुलिस ने 29 FIR दर्ज की गई हैं. 116 आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया गया है. नूह, पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. 16 अर्धसैनिक बल और 30 हरियाणा पुलिस कंपनियां नूह में तैनात हैं. RAF ने कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला. कई शांति समिति बैठकें की गईं.

 

Advertisement
Advertisement