scorecardresearch
 

रामपाल की माया: जिस दूध से नहाता था उसी की बनती थी खीर

हिसार के बरवाला में दो दिन तक चले ऑपरेशन के बाद गिरफ्त में आए रामपाल के सतलोक आश्रम में गुप्‍त ठिकानों के अलावा स्विमिंग पूल, नशीली दवाएं और टॉयलेट्स में सीसीटीवी भी लगे मिले हैं.

Advertisement
X

हिसार के बरवाला में दो दिन तक चले ऑपरेशन के बाद गिरफ्त में आए रामपाल के सतलोक आश्रम में गुप्‍त ठिकानों के अलावा स्विमिंग पूल, नशीली दवाएं और टॉयलेट्स में सीसीटीवी भी लगे मिले हैं .

Advertisement

बरवाला और रोहतक के करौंथा आश्रम की तलाशी से पता चला है कि रामपाल ने तंत्र-मंत्र के गुप्‍त स्‍थान, सुरंग और खास लिफ्ट बनवा रखी है. रामपाल के कुछ भक्‍तों ने पुलिस को बताया कि वह दूध से नहाता था और बाद में उसी दूध की खीर बनाकर प्रसाद के तौर पर बांट दी जाती थी. पुलिस के मुताबिक रामपाल भक्‍तों के सामने लिफ्ट से ही प्रकट होता था और एक शाही सिंहासन पर बैठता था. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि रामपाल के कमरे से 5 लाख रुपये का मसाजर मिला है. इसके अलावा सतलोक आश्रम में तलाशी के दौरान पुलिस को कॉन्‍डोम, महिला शौचालयों में खुफिया कैमरे, बेहोश करने वाली गैस और अश्‍लील साहित्‍य भी बरामद किया गया है .

पुलिस को आश्रम में तीन लेयर का बेसमेंट मिला है, जिसकी तलाशी अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है. बरवाला आश्रम में ईंट के टुकड़ों से भरी बोरियां, तेजाब से भरी बोतलें और बड़ी संख्‍या में हथियार भी मिले हैं. पुलिस जब रामपाल को गिरफ्तार करने आई थी तब उसके अनुयायियों ने घंटों तक पत्‍थर बरसाए थे. हरियाणा पुलिस बरवाला के साथ रोहतक स्थित करौंथा आश्रम में भी छापा मार रही है. करौंथा आश्रम में अभी तक 30 किलो स्‍वर्ण आभूषण मिल चुके हैं. इनमें ज्यादातर मंगलसूत्र और हार हैं. आश्रम में सिक्कों से भरी 17 बोरियां और कई बोरियां नोटों से भी भरी मिली हैं. इसके साथ ही विदेशी शराब की कई बोतलें और अय्याशी के कई और सामान भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement

बरवाला आश्रम में पुलिस को वह गुप्‍त स्‍थान भी मिला है, जहां पर रामपाल तंत्र क्रिया किया करता था. आश्रम में मौजूद लोगों ने दावा किया है कि रामपाल मृत लोगों को जीवन देने का भी दावा करता था. इसके लिए वह खास तरह की क्रिया करता था. आश्रम में पुलिस को एक अस्‍पताल भी मिला है, जिसमें कई खास रोगों का उपचार मोटी रकम लेने के बाद किया जाता था. रामपाल के पास 100 से 200 करोड़ की संपत्ति होने का अनुमान है. अकेला बरवाला आश्रम ही 16 एकड़ में फैला हुआ है. रामपाल के पास करीब 70 गाड़ियां होने की बात सामने आ रही है. इनमें मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी कारें भी शामिल हैं. रामपाल के पास 20 ट्रैक्टर, दो ट्रक व पांच बस भी हैं. आश्रम में एक समय में 50 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था है. यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कोई भी बाहर से सीधा अंदर नहीं आ सकता है. आश्रम में तैनात रामपाल के निजी गार्ड कई स्‍तर पर तलाशी लेते थे.

Advertisement
Advertisement