scorecardresearch
 

हरियाणा में जींद के कुंआरे लड़कों ने बनाई 'रांडा यूनियन', बोले- 'दुल्हन दो, वोट लो'

हरियाणा में जींद के बीबीपुर की पंचायत ने लोकसभा चुनावों में वोट देने के लिए एक अजीबोगरीब शर्त रख दी है. पंचायत ने अपनी मांग को मनवाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. पंचायत ने इस बार उन्हीं प्रत्याशियों को वोट देने का ऐलान किया है जो उनके गांव के कुंआरे लड़कों की शादी करवाएंगे.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

हरियाणा में जींद के बीबीपुर की पंचायत ने लोकसभा चुनावों में वोट देने के लिए एक अजीबोगरीब शर्त रख दी है. पंचायत ने अपनी मांग को मनवाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. पंचायत ने इस बार उन्हीं प्रत्याशियों को वोट देने का ऐलान किया है जो उनके गांव के कुंआरे लड़कों की शादी करवाएंगे.

Advertisement

इस मांग को मनवाने और उसे और मजबूती देने के लिए गांव वालों ने एक कुंआरों का ग्रुप भी बनाया है. इनका नारा है - 'बहू दो वोट लो'. जो इनके लिए दुल्हन लाकर उनकी शादी करवाएगा, वही उनके गांव के कुंआरों का भी वोट पाएगा.

इससे पहले बीबीपुर गांव सरपंच सुनील जागलान भ्रूण हत्या को लेकर खाप की महांपचायत का आयोजन भी कर चुके है. उनकी इस पहल पर विदेशी मीडिया ने भी उन्हें कवर किया था.

दरअसल हरियाणा में घटता लिंगानुपात इस स्थिति की अहम वजह है. हरियाणा में एक हजार लड़कों पर मात्र 877 लड़कियां हैं.

जींद के इस गांव के सरपंच सुनील जगलान कहते हैं कि गांव वाले अब इस मुद्दे को पूरी तरह से उठा चुके है. उनका कहना है कि अब वोट उसी को मिलेगा जो बहू देगा.

Advertisement

हरियाणा में दुल्हन ना मिलने के कारण हजारों युवक कुंवारे हैं. राज्य में कन्या भ्रूण हत्या से सेक्स रेश्यो में असंतुलन आया है. इससे कई शादी योग्य युवकों के सामने दुल्हन का संकट खड़ा है. इसी समस्या के चलते हरियाणा के जींद जिले के गांव बीबीपुर के इन कुंवारे युवकों ने 'रांडा यूनियन' नाम से अपना संगठन बनाया है. लोकसभा चुनावों के इस मौसम में उन्होंने वोट को हथियार बनाते हुए 'बहू दिलाओ, वोट पाओ' का नारा उछाला है.

हम ​आपको बता दें कि एक सर्वे के अनुसार हरियाणा के करीब 7000 गांवों में से हर एक गांव में करीब 150 नौजवान ऐसे हैं जो 25 साल या उससे ज्यादा की उम्र के हो चुके हैं लकिन उनकी शादियां नहीं हो रही है.

Advertisement
Advertisement