हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला पर अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस के मुताबिक 40 साल की महिला फरीदाबाद के सेक्टर 80 की डिस्कवरी सोसाइटी में अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रहती थी. आरोप है कि महिला ने रात के समय अपने लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई. हालांकि, पुलिस ने अगले दिन शाम के समय उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मृतक की पहचान यूपी के रामपुर जिले के मूल निवासी भूप सिंह और उसकी पार्टनर की पहचान उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली गंगा के रूप में की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंगा ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि भूप सिंह नशे की हालत में उसके साथ मारपीट कर रहा था और उसने महिला की गला घोंटने की कोशिश भी की. लेकिन महिला ने उसे ही मार डाला.
मृतक के भाई सिसपाल ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक भूप सिंह राजमिस्त्री का काम करता था. उनकी पत्नी काफी समय पहले ही मर चुकी है और उसकी कोई संतान भी नहीं थी. वह पिछले 10 सालों से गंगा के साथ रुद्रपुर में रहता था. मार्च में दोनों फरीदाबाद आ गए और सेक्टर 80 के ईडब्ल्यूएस फ्लैट में रहने लगे.
सिसपाल ने बताया कि दोनों के बीच अकसर झगड़ा होता था. उसे जब घटना के बारे में जानकारी मिली तो वह फरीदाबाद में स्थित फ्लैट पर पहुंचा, लेकिन पुलिस पहले ही शव को मोर्चरी भेज चुकी थी. सिसपाल ने अपनी शिकायत में कहा कि उनका भाई रविवार को नशे में था और इसका फायदा उठाकर गंगा ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. गिरफ्तार के बाद गंगा ने अपना जुर्म कबूल लिया है.