scorecardresearch
 

CM खट्टर को काले कपड़ों का डर, प्रोग्राम में उतरवाई महिलाओं की चुन्नी

यह मामला शनिवार को भिवानी में हुए हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह का है. मिली जानकारी के अनुसार, पंचायती राज मंत्री ओपी धनकड़ ने हरियाणा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को समारोह में आमंत्रित किया था. जिसके तहत भीम स्टेडियम में बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता सदस्य पहुंची थीं.

Advertisement
X
सीएम मनोहर लाल खट्टर.
सीएम मनोहर लाल खट्टर.

Advertisement

हरियाणा के भिवानी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ प्रदर्शन का डर प्रशासन को इस कदर सताया कि उसने कार्यक्रम में आई महिलाओं की चुनरी उतरवा ली. यही नहीं, महिलाओं को चुन्नी उतारने या बदलने की शर्त पर एंट्री दी गई. इस शर्मनाक वाकये के कारण महिलाओं को असहज स्थिति से तो गुजरना पड़ा ही, बल्कि कई महिलाएं वापस लौट गई.

यह मामला शनिवार को भिवानी में हुए हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह का है. मिली जानकारी के अनुसार, पंचायती राज मंत्री ओपी धनकड़ ने हरियाणा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को समारोह में आमंत्रित किया था. जिसके तहत भीम स्टेडियम में बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता सदस्य पहुंची थीं.

इनमें से कुछ महिलाओं ने काले कपड़े पहने थे, उन्हें पंडाल में घुसने ही नहीं दिया गया. ऐसे में कई महिलाएं कार्यक्रम में हिस्सा लिए बिना ही लौट गईं. कार्यक्रम के बाद कई महिलाओं की वह चुन्नी भी गायब हो गई, जिसे पुलिस ने उतरवाया था. ऐसे में उन्हें बिना चुन्नी के ही घर लौटना पड़ा.

Advertisement

महिलाओं के साथ हुए इस शर्मनाक वाकये पर विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने कहा कि, " यह महिलाओं का अपमान है. सीएम खट्टर को इस वाकये पर जवाब देना होगा. सीएम को शायद यह अहसास नहीं कि महिलाओं का सम्मान कैसे होता है. चुनरी व दुपट्टा महिलाओं की इज्जत होती है. इसे उतारकर महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ किया है."

चौटाला ने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि इस मामले को लेकर विधानसभा में सीएम से जवाब मांगेंगे. हरियाणा में कोई भी ऐसा वर्ग नहीं छोड़ा जिसे मुख्यमंत्री द्वारा अपमानित नहीं किया गया हो. ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता.

Advertisement
Advertisement