हरियाणा के रोहतक में एक 20 साल की युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या की गई. पुलिस युवती की शिनाख्त करने का प्रयास भी कर रही है.
पुलिस ने बताया कि आईएमटी फेस 3 के सुनसान इलाके में लगभग 20 वर्षीय युवती का शव मिला है. अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
20 साल की लड़की का शव मिलने से मचा हड़कंप
पुलिस के अनुसार एक महिला ने पुरानी सब्जी मंडी थाने में शिकायत दी है कि उसकी 20 साल की बेटी रविवार सुबह सात बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई. उसके परिजन भी आस-पास उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी.
पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
इसके बाद पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई. इस बीच आज सुबह एक युवती का शव आईएमटी फेस थ्री में सड़क किनारे पेड़ के नीचे पड़ा हुआ मिला. थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि लड़की की लाश मिलने की सूचना पर वो एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंची और गहराई से जांच की. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.