हरियाणा के फरीदाबाद में बिजली का करंट लगने को लेकर हुए झागड़े में बीच बचाव करने आई एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना में मृतक महिला का लड़का गंभीर रुप से जख्मी हो गया.
पुलिस के अनुसार मेवला महाराजपुर निवासी देवेन्द्र कुमार एक कंपनी में नौकरी करता है. रविवार की शाम को देवेन्द्र जब अपने काम से लौटा तो उसके घर की बिजली खराब हो गई थी. इसके लिए जब वह घर से निकला तो पड़ोसी झगड़ा हो गया.
उस दौरान तो लोगों ने बीच-बचाव करके मामला शांत करवा दिया. कुछ देर बाद पड़ोसी हुकम सिंह अपने दो बेटों सुनील और सतीश को साथ लेकर आया और देवेन्द्र से मारपीट शुरू कर दी.
इस शोर-शराबा को सुनकर बीच-बचाव करने आई देवेन्द्र की मां को भी हुकुम सिंह और उसके बेटो ने पीटना शुरू कर दिया. इससे उसे गहरी चोटें आई. अस्पताल में उसकी मौत हो गई.