फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में एक महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक डॉक्टर की पहचान प्रियंका के रूप में हुई है. परिवार ने प्रियंका के पति भगत सिंह और देवर लख्मीचंद पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि प्रियंका को कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं, जिसकी शिकायत पहले से ही आदर्श नगर थाने में दर्ज कराई गई थी. लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
मृतका की बहन पूजा ने बताया कि प्रियंका की शादी 2010 में हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण पिछले चार साल से वह बल्लभगढ़ में किराए के मकान में क्लिनिक चला रही थीं. हत्या से एक दिन पहले प्रियंका के पति और उसकी सास क्लिनिक पर आए और उसके दोनों बच्चों को जबरदस्ती अपने साथ ले गए. जब प्रियंका ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई. इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सास और पति पर मारपीट का आरोप
प्रियंका के परिजनों ने बताया कि सुबह 11 बजे उनकी प्रियंका से फोन पर बात हुई थी. दोपहर में जब बार-बार कॉल करने पर फोन बंद मिला, तो परिजन परेशान होकर बल्लभगढ़ पहुंचे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब डायल 112 की टीम क्लिनिक पर पहुंची.
रात 9 बजे परिजनों को मिला प्रियंका का शव
जब परिजन खुद रात 9 बजे क्लिनिक पहुंचे, तो प्रियंका का खून से लथपथ शव बेड के किनारे पड़ा मिला. पूरे कमरे में खून बिखरा हुआ था, पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इस घटना पर आदर्श नगर थाने के SHO हरिकिशन ने बताया कि पुलिस ने हत्या की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी थी. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.