दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में सूखी नहर में एक महिला का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह फर्रुखनगर इलाके में एक अज्ञात महिला का शव मिला है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, महचाना गांव के रहने वाले विनयपाल आज सुबह अपने खेतों की ओर जा रहा था, तभी उसे खेत के पास नहर से दुर्गंध आती दिखी. उन्होंने बताया कि वह नहर के पास गया और उसे नहर में एक महिला का नग्न शव पड़ा हुआ मिला और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नहर में पानी नहीं था और महिला के कपड़े भी उसके शव के पास पाए गए. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
बता दें कि अभी दो हफ्ते पहले भी गुरुग्राम में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई थी. एक शख्स ने अपने बहन के पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के मकसद से उसे आग के हवाले कर दिया था.
मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी का कहना था कि उसका जीजा उसकी बहन को बहुत परेशान करता था, इसलिए उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मूल निवासी राजेश (21) के रूप में की थी.