एक स्थानीय अदालत ने यहां कबूलपुर गांव में अपने परिवार के सात लोगों को जहर देकर उनकी हत्या करने वाली लड़की और उसके प्रेमी को मौत की सजा सुनाई.
दोषी लड़की को संदेह था कि परिजन उसके रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे, जिसके बाद उसने प्रेमी के साथ मिलकर यह कदम उठाया था. जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने यहां सजा सुनाते हुए दुर्लभतम मामला करार दिया.
अदालत ने जोड़े के सहयोगी जयवीर को भी उम्रकैद की सजा सुनाई. इस मामले में दोषसिद्धि चार मार्च को हुई थी और सजा पर फैसला गुरुवार को सुनाया गया. अभियोजन पक्ष के अनुसार सोनम डागर इसी गांव के नवीन डागर से प्रेम करती थी.
अभियोजन पक्ष ने कहा कि इस जोड़े को संदेह था कि उनका परिवार उनके रिश्ते को ठुकरा देगा जिसके बाद सोनम ने सितंबर 2009 में अपने माता पिता, भाई, दादी और तीन भतीजों को खाने में जहर दे दिया. उसने बाद में नवीन और जयवीर के साथ मिलकर उनका गला घोंट दिया था.
जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए लड़की पुलिस को एक बाथरूम में अचेतावस्था में मिली. लेकिन बाद में मामले का खुलासा हुआ और आरोपी गिरफ्तार हो गए. जयवीर ने नींद की गोलियों और जहर की व्यवस्था की थी.
अदालत ने चौथे आरोपी कैमिस्ट ओमवीर को बरी कर दिया जिसकी दुकान से जहर खरीदा गया था.