हरियाणा के नूंह जिले के हाजीपुर गौहेटा गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी. जिससे महिला की मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
यह भी पढ़ें: महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश... पति और ससुरालवालों पर लगाए प्रताड़ना के गंभीर आरोप
पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना सोमवार शाम को हुई जब चार बच्चों की मां, और उसका पति अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि मृतका के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे खेत में पकड़ लिया और मारपीट करने के बाद उसके पास से 3000 रुपये और उसका सेलफोन लूट लिया.
पुलिस के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद आरोपी उसकी पत्नी के पास पहुंचे और उससे अपने गहने उतारने को कहा. लेकिन चूंकि उसने कोई आभूषण नहीं पहना था, इसलिए उन्होंने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: शिमला गुड़िया मर्डर केस: हिमाचल के IG सहित 8 दोषी पुलिसकर्मियों की सजा पर फैसला आज, पढ़ें- पूरी टाइमलाइन
वहीं, जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके सिर पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बिछोर पुलिस थाने के एसएचओ जगबीर सिंह ने कहा कि मृतका चार छोटे बच्चों की मां थी. पुलिस सभी एंगलों से मामले की जांच कर रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.