हरियाणा के जिला फरीदाबाद में एक इनेलो (इंडियन नेशनल लोकदल) नेता ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बना डाला.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, संजय कालोनी एसजीएम नगर में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि वह शुक्रवार को नौकरी के लिए वह लखानी कंपनी गई थी, जहां उसे एक व्यक्ति मिला और उसने उसे एक फोन नंबर दिया.
उस व्यक्ति ने कहा कि वह इस नंबर पर बात कर ले, उसे नौकरी मिल जाएगी. जब युवती ने इस नंबर पर बात की और पूछा कि आप कौन बोल रहे हो, तो उसने बताया कि वह इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा बोल रहा है.
लड़की ने बताया कि किसी ने नौकरी के लिए आपका नंबर दिया है. इस पर मनोज ने उसे रविवार को एक नंबर हनुमान मंदिर स्थित कार्यालय पर बुला लिया और उसे दूसरे ऑफिस में नौकरी की बात कराई. फिर मनोज उसको नौकरी से जुड़ी बातें समझाने के बहाने ले गया और उसको अपने ऑफिस में बंद कर उसका मुंह बंद कर जबरदस्ती उसकी अस्मत से खिलवाड़ किया.
युवती ने बताया कि मनोज ने किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी मनोज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.