मेवात के एसएचकेएम सरकारी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एक 22 वर्षीय महिला के साथ रेप की वारदात सामने आई है. डिप्रेशन का इलाज कराने आई महिला को अस्पताल के दो कर्मचारी मुंह बंद करके एक खाली कमरे में ले गए और रेप को अंजाम दिया.
एक आरोपी की पहचान वॉर्ड ब्वॉय के रूप में जबकि दूसरे की पहचान गार्ड के तौर पर हुई है. हालांकि अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है.
बहाने से अपने साथ ले गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि पीड़िता अस्पताल की पांचवी मंजिल पर वॉर्ड नंबर 17 में थी और रात करीब 11.30 बजे वॉर्ड ब्वॉय उसे ये कहकर अपने साथ ले गया कि उसके रिश्तेदार उसे बुला रहे हैं. जैसे ही महिला वॉर्ड से बाहर निकली, आरोपी उसे जबरन खींचकर एक खाली कमरे में ले गया. कमरे के बाहर खड़ा गार्ड भी अंदर चला गया और दोनों ने महिला का यौन शोषण किया .
पीड़िता के रिश्तेदार ने मचाया शोर
पुलिस ने बताया कि उन्हें रात करीब 1 बजे घटना की सूचना मिली. पीड़िता का एक रिश्तेदान जब उसे देखने गया तो उसे महिला का दुपट्टा कमरे के बाहर पड़ा मिला. जैसे ही उसने शोर मचाया, वॉर्ड ब्वॉय और गार्ड वहां से भाग निकले.
महिला ने दर्ज कराया बयान
पुलिस ने बताया कि गार्ड और वॉर्ड ब्वॉय की तलाश शुरू कर दी गई है. दोनों पर रेप और आपराधिक षड्यंत्र रचने का केस दर्ज कर लिया गया है. मेवात की रहने वाली पीड़िता तीन बच्चों की मां है, जिसे 2 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस को मंगलवार को दिए बयान में महिला ने कहा कि वो महिला जनरल वॉर्ड में सो रही थी, तभी वॉर्ड ब्वॉय ने आकर उसे जगाया और मुझसे कहा कि लॉन्ज में मेरे रिश्तेदारों के पास मौजूद मेरा बेटा रो रहा है, इसलिए उन्होंने उसे बुलाया है.
जांच में सहयोग करेगा अस्पताल
पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दोनों कर्मचारियों को नौकरी से हटाने और जांच में सहयोग का वादा किया है.