राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुड़गांव के पालम विहार इलाके में सोमवार को प्लास्टिक के बैग में एक अज्ञात युवती का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. युवती की आयु तकरीबन 25 वर्ष है.
पालम विहार पुलिस थाने के प्रमुख संदीप कुमार ने कहा कि महिला का शव जिस प्लास्टिक बैग में लिपटा था, वह अमूमन अनाज या अन्य उत्पाद रखने के काम आता है.
पालम विहार स्थित युद्ध स्मारक 'रेजांग-ला' के नजदीक सड़क किनारे युवती का शव प्लास्टिक बैग में पड़ा मिला. वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने पुलिस को बैग पड़े होने की जानकारी दी.
कुमार ने बताया, 'शिनाख्त के लिए महिला का शव मुर्दाघर में रखा गया है.'
-इनपुट IANS